IPL Auction 2018 : Kamlesh Nagarkoti locked Himself in washroom during bidding | वनइंडिया हिंदी

Views 21

India’s U-19 sensations Kamlesh Nagarkoti, Shubman Gill and Prithvi Shaw, who are currently in New Zealand playing the ICC U-19 World Cup, had different reactions to the IPL auctions on Sunday where they were up for bidding and got themselves lucrative contracts.For Nagarkoti, it was a nervous experience, as he shut himself up in the bathroom while his bidding was going on. Nagarkoti landed with an eventual bid of INR 3.2 crore by Kolkata Knight Riders. The U-19 sensation said “Andar se thoda nervous tha mai (I was a little nervous from within). My friends kept calling non-stop, but I didn’t pick up the phone. I didn’t watch my bidding. When my room partner Pankaj Yadav turned on the live stream, I couldn’t take it. I said ‘yaar, main jaa raha hoon (mate, I’m off). I went and sat inside the washroom even as my bidding kept going on.

IPL नीलामी पर दुनियाभर से उन क्रिकेटरों ने भी नजरें गढ़ाए रखीं, जिन्हें इसमें नहीं खेलना था, लेकिन एक खिलाड़ी उस वक्त वॉशरूम में जाकर बैठ गया जब उसकी बोली लग रही थी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक राजस्थान के कमलेश नागरकोठी ने बताया कि नर्वस होने के कारण उन्होंने ऐसा किया। कमलेश न्यूजीलैंड में खेले जा रहे ‘अंडर 19 विश्व कप’ में भारतीय टीम का हिस्सा है। उन्हें आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। नीलामी के वक्त कमलेश के अलावा उनके घरवाले, बचपन के कोच और दोस्त भी काफी जज्बाती और नर्वस हो रहे थे। लेकिन कमलेश खुद को संभालने के लिए वॉशरूम में ही घुस गए। बाद में जब उन्हें उनकी बोली के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने माता-पिता से बात की। कमलेश ने बताया- ”अंदर से थोड़ा नर्वस था मैं।” नीलामी के वक्त कमलेश के दोस्त लगातार कॉल और मैसेज कर रहे थे, लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया।

Share This Video


Download

  
Report form