Kings XI Punjab, who failed to qualify for the knockouts in the previous season of Indian Premier League, surprised everyone when they decided to release star performers Glenn Maxwell and David Miller. The side that ended in the 5th position of the table decided to retain only the bowling allrounder option Axar Patel. Punjab will look to invest in key Indian players this time, hoping to set up a solid allround squad and enter the knockouts. They have the option of using Right-to-Match option to retain Glenn Maxwell and David Miller, but it still remains to be seen whether they will do so.
आईपीएल की शुरुआत पंजाब के साथ करने वाले युवराज सिंह एक बार फिर अपने गृह प्रदेश में ही लौट आए हैं। उनके लिए पंजाब ने दो करोड़ रुपये की कीमत चुकाई। केदार जाधव के लिए चेन्नई ने 7.8 करोड़ रुपये की कीमत अदा की है। पंजाब मार्कस स्टोइनिस और डेविड मिलर को अपने साथ वापस लाने में सफल रहे हैं। इन दोनों के लिए पंजाब ने क्रमश: 6.20 करोड़ और तीन करोड़ रुपये की कीमत अदा की है। इनके अलावा पंजाब ने एरॉन फिंच के लिए 6,20 करोड़ और करुण नायर के लिए 5.60 करोड़ की कीमत चुकाई है। पिछले सीजन में अपनी मिस्ट्री स्पिन से सभी को प्रभावित करने वाले राशिद खान के लिए हैदराबाद ने राइट टू मैच का उपयोग किया। उनको पंजाब ने नौ करोड़ रुपये की कीमत में खरीद लिया था। इस बार पंजाब की टीम इन खिलाड़ियों की बदौलत खिताब जीतने की कोशिश करेगी।