IPL auction 2018: One of the star franchises of the Indian Premier League was very calculative with its choice of players in IPL auction 2018 but by the end of the day, looked one of the best sides on paper. The Kolkata Knight Riders ticked all boxes in Bengaluru. After retaining two West Indian superstars Andre Russell and Sunil Narine, KKR went after the Australian pacer Mitchell Starc. The left-arm seamer who is believed to be an injury-prone cricketer was bought for a whopping Rs 9.4 crore, making him the second most expensive overseas player in IPL auction 2018. KKR followed this buy by getting hold of one of their star batsman Chris Lynn.
कोलकाता नाइट राइडर्स के आगामी सीजन के लिए शनिवार को नीलामी में दो बार कोलकाता को खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर की अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी की है। दिल्ली ने गंभीर के लिए 2.8 करोड़ रुपये की कीमत अदा की है। वहीं मैक्सवेल के हमवतन स्टार्क को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अपने साथ 9.4 करोड़ रुपये शामिल करने में सफल रही। स्टार्क के लिए पंजाब ने भी अच्छी बोली लगाई। पंजाब ने इसके साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा। वह पहले चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते थे, लेकिन चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। पंजाब ने अश्विन को खरीदने में चेन्नई और राजस्थान को मात दी।