Gems have a profound effect on our life and destiny, so it is important that the right gem should be worn at the right time and in the right way so that you get the full benefit of gems. One such gem is Manikya/ Ruby, according to Vedic astrology, Manikya/Ruby Gems represents the Sun . if the Sun is in auspicious effect in the horoscope then Manikya Ratna/ Runy Gem should be held. Here Jyotirvid Acharya Pramod Mishra is explaining when and how to wear Manikya/ Ruby
रत्न हमारे भाग्य पर काफी गहरा प्रभाव डालते है, इसलिए यह जरूरी है कि सही रत्न सही समय पर और सही विधि से पहना जाऐं ताकि आपको रत्नों का पूरा लाभ मिल सकें । ऐसा ही एक रत्न है माणिक्य, वैदिक ज्योतिष के अनुसार माणिक्य रत्न, सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है । इस रत्न पर सूर्य का स्वामित्व है ।यह एक मुल्वान रत्न होता है, यदि जातक की कुंडली में सूर्य शुभ प्रभाव में होता है तो माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए । आइए ज्योतिर्विद आचार्य प्रमोद मिश्रा से जानते है कि माणिक्य रत्न कब और कैसे पहनें