इंडिया न्यूज के गुरु मंत्र शो में आज किस विषय पर बात की जाएगी, आइए जान लेते हैं. अक्सर लोग राहु और केतु से डरे रहते हैं, केतु को सभी ग्रहों में सबसे पीड़ा दायक ग्रह माना जाता है. मायावी होने की वजह से केतु में सभी ग्रहों की झलक देखने को मिल जाती है. सूर्य के सामान जलाने वाला, चंद्र के सामान चंचल, मंगल के सामान पीड़ा कारी, बुध के सामान दूसरे ग्रहों से शीघ्र प्रभावित होने वाला, गुरु के सामान ज्ञानी, शुक्र के सामान चमकने वाला और शनि की तरह एकाांत वासी ग्रह है केतु