Indian Army, Navy And Air Force Salutes in Differnet Manner, Know Why. The salute is considered to be the highest form of respect that different Forces exchange. All the three wings of Indian Forces have different styles of Saluting. Each style of salute have an interesting story and logic behind it.What is the logic behind different salutes in the Indian Armed Forces? Why The Indian Army, Navy And Air Force Salutes Differ From Each Other? Let's Find Out.. All the three wings of Indian Forces have different styles of Saluting. Each style of salute have an interesting story and logic behind it.What is the logic behind different salutes in the Indian Armed Forces?
अक्सर देश के गौरव के दिनों में आप तीनों सेनाओं के जवानों को शहीदों का याद करते हुए सैल्यूट करते देखा होगा.. या स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर भी सेना प्रमुख अमर जवान ज्योति पर शहीदों के गौरव को सैल्यूट करते हैं लेकिन क्या आपने गौर किया है की तीनों सेना के प्रमुख अलग- अलग तरीके से सैल्यूट करते हैं.. हर सेना प्रमुख अपने- अपने तरीके से सैल्यूट करते हैं.. अक्सर लोगों को ये लगता है की तीनों सेना एक ही तरीके से सैल्यूट करती है.. या सैल्यूट को लेकर कोई नियम नहीं है तो आप गलत है..सेना के सैल्यूट को लेकर भी नियम है और हर सेना के जवान और प्रमुख उसी तरीके से सैल्यूट करते हैं... दरअसल, आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स की सेना के जवानों को सैल्यूट करते हुए हम सभी ने देखा हुआ है... इस दौरान वें अपने से बड़े को सम्मान देते हैं... इसके साथ ही सैल्यूट करना इस बात का भी प्रतीक होता है कि, उनके पास इस समय कोई हथियार नहीं है और हर कोई उनपर विश्वास कर सकता है...