India Vs South Africa 3rd Test: Virat Kohli Out for 41, clean bowls by Rabada | वनइंडिया हिंदी

Views 16

Virat kohli out for 41 on Magnificent delivery from Rabada, moves back in off the pitch and hits Kohli’s off stump. Rabada has done it again! A fascinating battle between Kohli and Rabada ends with the latter coming out victorious. This is a brilliant delivery that comes back in to sneak between bat and pad to hit offstump. Rabada is delighted and why wouldn't he be? This is a huge huge wicket! India's lead is 127 as Hardik Pandya comes in. What a huge test this is going to be for the allrounder?

टीम इंडिया के कैप्टन कोहली लौटे पवेलियन. कागिसो रबाडा ने किया क्लीन बोल्ड. काफी सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे कप्तान कोहली लेकिन विकेट उड़ा कर रबाडा ने चलता कर दिया. तीसरे दिन पहला विकेट के एल राहुल के रूप में गिरा. राहुल अच्छी शुरुआत के बावजूद फिलेंडर की बॉल पर कैच आउट हुए. दूसरी पारी में भारत ने अपनी बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव किया और टीम प्रबंधन ने मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत करने राहुल के स्थान पर पार्थिव पटेल को भेजा. पटेल अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने तीन चौके लगाए. लेकिन, उनकी पारी का अंत एडिन मार्करम ने शानदार कैच पकड़कर किया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS