Republic Day पर BSF Women ने किया Daredevil Stunt, दंग रह गए 10 ASEAN Countries | वनइंडिया हिन्दी

Views 440

Republic Day: All-women BSF contingent leaves audience awestruck on RajpathAn all-women contingent of the Border Security Force (BSF) left the audiences awestruck when they displayed stunts on the Rajpath during the Republic Day celebrations. People in large numbers kept their eyes glued on the contingent that was part of the big day celebrations. Leaders of 10 ASEAN leaders graced the programme this year.


69वें गणतंत्र दिवस पर देश ने पहली बार नारी शक्ति का कमाल भी देखा... यह पहला मौका था जब राजपथ पर BSF की महिला टुकड़ी ने बाइक पर स्‍टंट दिखाते हुए नारी शक्ति का प्रदर्शन किया. बीएसएफ की सीमा भवानी टीम ने राजपथ पर बाइक पर कई सारे करतब किए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तालियां बजाकर महिला कमांडो को प्रोत्साहित किया. राजपथ पर मौजूद सभी की आंखों में महिला कमांडरों के लिए एक अलग सम्मान और खुशी साफ देखने को मिल रही थी.

Share This Video


Download

  
Report form