Quinton de Kock's nervy stay in the middle comes to an end as Bumrah scalps his second wicket of the innings. The ball takes an inside edge off his bat and Parthiv takes the easiest of catches behind the stumps. South Africa lose their sixth wicket now. Bhuvneshwar Kumar, Ishant Sharma and Jasprit Bumrah struck on Day 2 of the third Test against South Africa. Top batsmen like AB de Villiers, Faf du Plessis and Quiton de Kock are back in the pavilion. At lunch on Day 2, South Africa were 81, trailing India by 106 runs. India, 2-0 down in the Three-Test series.
लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 81 रन हो गया. लंच के बाद का खेल शुरू हुआ. लेकिन हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स कुछ कमाल दिखा पाते, इससे पहले ही भुवनेश्वर कुमार ने एबी डिविलयर्स को बोल्ड कर दिया. क्रीज पर आए कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. 8 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद क्विंटन डिकॉड भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. वह 8 रन बनाकर आउट हो गए. क्रीज पर हाशिम अमला और वेर्नोन फिलेंडर खेल रहे हैं. अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 129 रन हो गया.