In an interview, BJP president Amit Shah says if Lok Sabha elections are held today, BJP will get more seats than it did in 2014. Amit Shah says When we came to power in 2014, every citizen was apprehensive about the future. The youth didn’t know in which direction the country was heading. Women were not safe. Borders were not safe. The country’s standing before the world had come down. There was policy paralysis in the government. There was no chain of command. Watch this video for more details.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से लेकर अगले लोकसभा चुनाव पर खुलकर अपनी बातें कही है। उन्होंने कर्नाटक के चुनावी मैदान में अकेले उतरने की बात कही, वहीं कहा कि आज अगर लोकसभा चुनाव कराए जाए, तो पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि पार्टी की मजबूत स्थिति इससे आंकी जा सकती है कि जब 2014 में सत्ता में आए थे तो देश के सिर्फ 4 प्रांतों में हमारी सरकार थी, लेकिन आज 19 राज्यों पर बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |