Sanjay Leela Bhansali's most controversial film Padmaavat has been released today. Shahid Kapoor, who arrived with his wife Meera Rajput in an award ceremony last evening, spoke openly about the film for the first time and said that in the way the Rajputs have been glorified in Padmavat, their respect and tradition has been praised, Rajputs can not be better and better glorified than this. In the meantime, Shahid Kapoor said that the response received so far is very positive; now we are eagerly awaiting the response of the audience.
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म पद्मावत आज रिलीज़ हो गई है। बीती शाम एक अवॉर्ड समारोह में अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे शाहिद कपूर ने पहली बार फिल्म को लेकर खुलकर बात की और कहा कि 'पद्मावत' में जिस तरह राजपूतों का महिमामंडन किया गया है, उनके सम्मान और परम्परा का गुणगान किया गया है, राजपूतों का इससे अच्छा और बेहतर महिमामंडन नहीं किया जा सकता है। वहीं इस बीच शाहिद कपूर ने कहा कि अभी तक जो भी रिस्पॉन्स मिला है वह बेहद पॉज़िटिव है अब हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है।'