India Vs South Africa 3rd Test: Cheteshwar Pujara scores first run on 54th delivery | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Cheteshwar Pujara claimed yet another record to his name after playing 53 dot balls before taking his first runs in the third Test match against South Africa. Pujara took a single to get off the mark on the 54th delivery to become first Indian to do so. Since 2001, only England's Stuard Broad has played more deliveries (61) than Pujara before opening his account.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टेस्ट मैच में पुजारा ने आखिरकार 54वीं बॉल पर खाता खोला |आखिरकार चेतेश्वर पुजारा ने 54वीं बॉल पर अपना खाता खोला. इसके बाद उनके चेहरे पर खुशी नजर आई तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी मैच जोहानिसबर्ग के न्यू वॉन्डर्रस में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 9वें ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया. मुरली विजय 8 रन बनाकर रबाडा की बॉल पर विकेटकीपर डीकॉक को कैच दे बैठे

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS