Padmavat पर SC से MP, Rajasthan की Review Petition खारिज, करनी होगी Film Release | वनइंडिया हिन्दी

Views 12

Padmaavat Row: SC Rejects Plea to Ban The Film in MP and Rajasthan. The Supreme Court on Tuesday dismissed a challenge by the states of Rajasthan and Madhya Pradesh seeking to stall the release of controversial movie Padmaavat, citing law and order problems. A bench beaded by Chief Justice Dipak Misra directed that the states must comply with their earlier order allowing the release.We will not modify our earlier order, otherwise people will make a virtue of creating trouble said justice D.Y. Chandrachud.

पद्मावत पर बवाल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.. सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने फिल्म बैन करने को लेकर याचिका डाली थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है... सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह अपने आदेश में कोई बदलाव नहीं करेगा और सभी राज्‍यों को आदेश का पालन करने को कहा है. करणी सेना औऱ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ने कहा कि ये कोई इतिहास से छेड़छाड़ नहीं है. विशेषज्ञों ने फिल्म देखी है और इसमें डिस्‍कलेमर भी है. लोगों को समझना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है इसका पालन होना चाहिए. राज्य लोगों को सलाह दे सकता है कि फिल्म ना देखें.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS