इंडियन क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होकर फोटो खिचाने के बाद से सुर्खियों में आई पूनम पांडे जल्द ही फैन्स की फरमाइश पर फिल्म बनाने जा रही है। Twitter पर इस खबर ने तेजी पकड़ ली है। पूनम के फैन्स तो पूनम की फिल्म के नाम भी बताने लगे है। पूनम पांडे भी इसको लेकर काफी excited दिखी।