Arun Jaitely ने Halwa Ceremony में लिया हिस्सा, जानें Budget से इसका नाता । वनइंडिया हिंदी

Views 172

Under the leadership of Prime Minister Modi, the last budget of the first 2019 Lok Sabha election will be presented on February 1. Before this budget, on January 20 Halva Ceremony was organized. Launched by Finance Minister Arun Jaitley Before preparing the next budget of the country, its preparations are on the horizon.The Minister has officially launched the process of preparing the budget. Let us tell you that every year, before the printing of copies of the budget, Halwa Ceremony is organized, which begins with the finance minister making the signature halwa itself, only after this program the copies of the budget begin to be printed. Let us know how this halva is from Syrenani's budget.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2019 लोकसभा चुनाव के पहले का आखिरी बजट पेश 1 फरवरी को पेश होगा । इस बजट से पहले 20 जनवरी को हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ वित्तमंत्री अरूण जेटली ने किया । देश का अगले बजट को पेश करने से पहले इसकी तैयारियां जोरो पर हैं।वितमंत्री ने अधिकारिक रूप से बजट तैयार करने की प्रक्रिया का शुभाारंभ किया। आपको बता दें कि हर वर्ष बजट की प्रतियां छपने से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है, जिसकी शुरुआत वित्त मंत्री खुद सांकेतिक रूप से हलवा बनाकर करते हैं, इस कार्यक्रम के बाद ही बजट की प्रतियां छपनी शुरू होती हैं। आइए जानते है कि इस हलवा सेरेमनी का बजट से कैसा लिंक है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS