Sapna Choudhary was in Morena to perform, but had to leave early as the crowd became uncontrollable. Sapna had to perform in a program organised in Morena in Dubey Marriage Garden on Jaura Road. The prices of the tickets were Rs. 400, 500 and 1000. Many people got the ticket just to catch the glimpse of the actress. Unfortunately, a few of them got entry, while many (who got ticket) were unable to get inside. This made the crowd go mad and people started throwing stones. The youth tore the posters. The programme was scheduled for 2 hours, but seeing the situation out of control, Sapna could only perform for half an hour.
बिग्ग बॉस के घर में धमाल मचा चुकीं हरियाणा की पॉपुलर सिंगर और डांसर सपना चौधरी हाल ही में थोड़ी मुश्किल में पड़ गईं. यह मुसीबत उन्हें किसी और की वजह से नहीं बल्कि अपने फैन्स की वजह से ही हुई. दरअसल कुछ दिनों पहले सपना एक शो के लिए मध्यप्रदेश के मुरैना पहुंची हुई थीं. यहां सपना के स्वागत और उनका डांस देखने के लिए पहुंचे लोगों से जब गार्डन 'हाउसफुल' हो गया. तो आने वाले लोगों को रोका जाने लगा. फिर क्या था अंदर एंट्री ना मिलने पर भीड़ ने जमकर बवाल किया. काबू से बाहर हो चुकी भीड़ ने पत्थरबाजी भी की. इसके बाद पुलिस को हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा. हंगामा इतना बढ़ गया था कि बाद में शो रोक दिया गया.