Indian junior cricket team is on new heights of achievements. Presently team is in New Zealand to play U 19 cricket World Cup tournament. In this tournament team India got its third continuous victory. The third and the latest victory of team India was against Zimbabwe. In this tournament firstly team India won against Australia, secondly against Papua New Guinea and now against Zimbabwe. Team India won by 10 wickets and achieved the given target of 155 runs. Know this news here in detail, watch video.
भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूज़ीलैण्ड में है. जहाँ टीम अंडर 19 विश्वकप का हिस्सा बनी है. ख़ास बात यह है कि टीम इंडिया ने अबतक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले है और उसे हर मैच में बड़े अंतर से जीत मिली है. टीम इंडिया ने आज ही इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेला है जहाँ उसे जीत हासिल हुई है. टीम इंडिया ने निर्धारित 155 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया.