Samajwadi Party's MLC and State Spokesperson Sunil Yadav fiercely attacks Yogi Adityanath . He says that BJP does not believe that dalit and backward's are Hindus. He also says Yogi Adityanath is superstitious, if the Chief Minister was not superstitious then the CM did go to the house immediately after becoming CM. Why he was wash the house from Gangajal? Watch this video for more details.
समाजवादी पार्टी के एमएलसी और प्रदेश प्रवक्ता सनील यादव ने एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, बीजेपी दलित और पिछड़ों को हिन्दू नहीं मानती है।इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नोएडा जाने पर कहा कि योगी अंधविश्वासी हैं, अगर मुख्यमंत्री अंधविश्वासी नहीं होते तो सीएम बनने के तुरंत बाद सीएम हाउस में नहीं गए। पहले पूजापाठ और गंगाजल से आवास को क्यों धुलवाया? या तो पिछड़े वर्ग के अखिलेश यादव के कारण आवास को शुद्ध करवाया या तो अंधविश्वासी होने के चलते। पूर इजानकारी के लिए देखें ये वीडियो |