BSP leader Shahla Tahir arrested by police in Bareilly
बरेली। पिछले कुछ दिनों से चर्चा में आई बरेली जिले की नबावगंज नगरपालिका अध्यक्ष शहला ताहिर को कड़ी सुरक्षा में बरेली में विकास भवन में शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के बाद शहला ताहिर को नबावगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नगरपालिका के चुनाव के दौरान हुए हंगामे के बाद हुई मारपीट व पथराव के मामले में शहला ताहिर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद शहला ताहिर भूमिगत हो गईं। चुनाव जीतने के बाद शहला ताहिर जब वापस हाईकोर्ट के आदेश के बाद नबावगंज वापस आईं तो विजय जुलूस में पकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगने के बाद शहला ताहिर पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके बाद शहला ताहिर एक बार फिर से गायब हो गईं। हाईकोर्ट ने शहला ताहिर को 17 जनवरी को शपथ दिलाने के आदेश हुए जिसके बाद बुधवार को उन्हें शपथ दिलाई गई लेकिन इसी बीच एक पुराने मुकदमे में शहला ताहिर के खिलाफ हुए गैर जमानती वारंट के चलते बरेली के विकास भवन में शपथ लेने के बाद शहला ताहिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शहला ताहिर ने कहा की वह झूठे मुकदमे में हुई गिरफ्तारी के चलते डरती नहीं हैं।