Trump is in 'excellent' health: White House physician. White House physician Dr. Ronny Jackson said that United States President Donald Trump overall health 'is excellent' and he did 'exceedingly well' on cognitive screening. Trump had a normal score on a cognitive exam and is in excellent health, although he could benefit from a lower-fat diet and more exercise, Jackson added.
ह्वाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्वस्थ मानता है... जी हां एक किताब आने के बाद लगातार ये सवाल उठाया जाने लगा था की क्या डोनाल्ड ट्रंप स्वस्थ हैं.. इस बढ़ते विवाद को विराम देने के लिए व्हाइट हाउस के फीजिशियन डॉ रॉनी जैक्सन का बयान आया है जिसमें उन्होंने साफ तौर से कहा है की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से स्वस्थ हैं... और ये भी कहा है की ट्रंप कम फैट की चींजें खाते हैं और खूब एक्सरसाइज भी करते हैं...