North Korea slams Donald Trump's 'nuclear button' tweet. North Korea's state-run media says President Donald Trump's tweet about having a bigger nuclear button than leader Kim Jong Un's is the "spasm of a lunatic." Newspaper, lashed out at Trump in a commentary on Tuesday that took issue with the U.S. commander in chief's Jan. 3 tweet that "I too have a Nuclear Button, but it is a much bigger & more powerful one than his, and my Button works!" Watch this video for more details.
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर शांति की कोशिशों को झटका देने की कोशिश की है। मंगलवार को नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उस ट्वीट संदेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास किम जोंग-उन से कहीं बड़ा न्यूक्लियर बटन है।उत्तर कोरिया ने कहा कि 'यह एक पागल इंसान की हेकड़ी' और 'पागल कुत्ते के भौंकने' जैसा है। दरअसल, न्यू इयर पर अपने संदेश में किम ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके टेबल पर ही एक 'न्यूक्लियर बटन' है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |