राहुल गांधी के दौरे के बीच भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में घमासान

Views 128

BJP Congress workers clashed during Rahul Gandhi visit in Amethi and Raebareli

अमेठी। पहले रायबरेली के सलोन और फिर अमेठी के सगरा में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़पें हुई।
इस झड़प में कांग्रेस नेताओं की पुलिस से नोक झोंक भी हुई। रायबरेली के सलोन में राहुल का काफिला पहुंचा ही था कि भाजपा कार्यकार्ताओं ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। भाजपा कार्यकार्ताओं ने ये कदम इसलिए उठाया के वो रेल मार्ग निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर राहुल को रोकना चाह रहे थे।

इस पर कांग्रेस कार्यकार्ताओं की भाजपा कार्यकर्ताओं से झड़प हुई। बीच बचाव में आई पुलिस को भी कांग्रेसियों ने नहीं बक्शा और अभद्रता कर बैठे।


उधर ये ख़बर जंगल में आग की तरह फैली, जिसकी लपटें अमेठी तक पहुंची। राहुल गांधी का काफ़िला अभी अमेठी के सगरा में पहुंचा था कि सलोन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता यहां सड़क पर उतर आये।

यहां भी काला झंडा भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में था, जिस पर कांग्रेसी फिर आग बबूला होकर भाजपा कार्यकार्ताओं पर टूट पड़े। जवाब में पुलिस को एक बार फिर बीच-बचाव में आना पड़ा।


इस मामले में अमेठी के एएसपी बी.सी. दुबे ने बताया कि स्थित नियंत्रण में है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS