Jasprit Bumrah is on fire. Another good length ball that darts back in sharply, it again shoots through low as Amla is trapped on the crease and is given out. Amla LBW Jasprit Bumrah 1. Virat Kohli led India’s fightback with a brilliant 153 but India were bowled out for 307, handing South Africa a vital lead of 28 runs on day 3 of the Centurion Test. Kohli was well backed up by Ravichandran Ashwin who hit an aggressive 38 but India were left fuming at Hardik Pandya’s dismissal who casually did not ground his bat. For South Africa, Morne Morkel was the pick of the bowlers with 4/60.
बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में ओपनिंग बल्लेबाज़ मार्करम (01) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद बुमराह ने हाशिम अमला (01 ) को एलबीडब्ल्यू आउट कर द. अफ्रीका को दोहरा झटका दे दि.भारत और द. अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। खबर लिखे जाने तक द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में 02 विकेट खोकर 03 रन बना लिया है। इससे पहले द. अफ्रीका के पहली पारी के 335 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमटी। पहली पारी के आधार पर द. अफ्रीका को 28 रन की बढ़त मिली थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा 153 रन की पारी खेली, तो द. अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल ने 4 विकेट लिए।