Congress President Rahul Gandhi halts at tea stall ahead of Amethi visit. Congress President Rahul Gandhi, who is on a visit to his Lok Sabha constituency Amethi, on Monday halted at a tea stall in Nigoha near Raebareli. Rahul Gandhi at a tea stall in Nigoha near Raebareli. Uttar Pradesh Congress Chief Raj Babbar is also present with him.
कांग्रेस के नए नवेले अध्यक्ष बने राहुल गांधी इस वक्त दो दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं.... अपने सफर के दौरान रास्ते में राहुल गांधी रायबरेली के पास एक टी स्टॉल अचनाक रुक गए... राहुल गांधी ने चाय की चुस्कियों का आनंद लिया और समोसों का भी स्वाद चखा.... कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं....