खाकी की गरिमा को किया तार-तार, नशे में धुत सिपाही ने उतारी पैंट

Views 184

A drunk policeman became semi nude on the road in Kanpur


कानपुर। यूपी के कानपुर में यूपी पुलिस के सिपाही ने खाकी की गरिमा को तार-तार कर दिया। नशे में धुत सिपाही ने सरेआम अपनी पैंट उतार दी। नशे का सुरूर सिपाही पर इस कदर हावी हो गया कि वह अर्धनग्न हालत में सड़क किनारे लुढ़क गया। पैरों के नीचे पैंट को रखा और जैकेट उतारकर बगल में रख ली।

इसके बाद नशे में सिपाही सो गया। उसे ना तो अपनी फिक्र थी और ना ही पुलिस की इज्जत का खयाल। खाकी की यह हालत देखकर सड़क से गुजर रहे लोग मजाक बनाते रहे। घटना एडीजी कार्यालय से दो सौ मीटर की दूरी की है।

कोतवाली क्षेत्र के रिजर्व बैंक कॉलोनी के पास सिपाही तकरीबन दो घंटे का तमाशा बना रहा। बाद में लोगों ने डायल 100 पर फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस के सिपाहियों ने नशेबाज सिपाही को उठाकर पैंट पहनवाया फिर गाड़ी में डालकर अस्पताल ले गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS