bjp leader brother aims revolver to female doctor
उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को भाजपा नेता के भाई और उसके साथियों ने दबंगई दिखाते हुए महिला चिकित्सक पर रिवाल्वर तान दी। वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में चिकित्सक के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। घटना के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन समेत साथी डॉक्टरों ने एएसपी से शिकायत की और मामले से संबंधित तहरीर दी है। हालांकि इस दौरान भाजपा नेता बीच-बचाव कर विवाद सुलझाने की कोशिश करते दिखे और आपसी सहमति बनने के बाद एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है।