केरल, एक ऐसा राज्य जिसका नाम आते आपके आंखों के सामने भारत के मैप में एक त्रिभुजाकार हिस्सा आता है। घनी हरियाली आैर पहाड़ों से भरा, नारियल-केले के पेड़ और अरब सागर के लहरों को स्पर्श करती इसकी तट लाजबाव है। आयुर्वेद के खज़ाने से भरे और चन्दन के पेड़ों से सुगन्धित वन केरल के अमूल्य धरोहर हैं। यहां पर टूरिस्ट के लिहाजा सबसे अच्छा आैर आपके दिल को छू जाने वाल तट है कोवलम।
यह समुद्र तट(बीच) तिरुवनंतपुरम के मुख्य शहर से ज्यादा दूर नहीं है। शहर से आपको इस सुरम्य और मनोहारी (बीच) तक पहुँचने के लिए 16 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। 'कोवलम' मलयालम भाषा से लिया गया एक शब्द है जिसका मतलब है कि 'नारियल के पेड़ों का झाड़-झंखाड़ की तरह उगना। यह नाम इस शहर के लिए बहुत बेहतर है क्योंकि यहाँ नारियल के पेड़ों के छोटे-छोटे जंगल मिलते हैं। जैसे कश्मीर को इस ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है उसी तरह को कोवलम को भी 'दक्षिण के स्वर्ग' के रूप में जाना जाता है।दूसरे बीचों की तरह यहाँ ज्यादा हलचल तो नही मिलेगी आैर न ही आैर बीच की ही तरह पर्यटक यहाँ भी भीड़ लगती है लकिन आपको मुख्य रूप से हनीमून मनाने आए कपल मिलेंगे जो कुछ निजी पलों की खोज में इस बीच पर आपको टहलते हुए मिल जाएंगे।
Share, Support, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com