WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

Gizbot 2018-01-11

Views 30

Whatsapp par naya feature aa gaya hai. Naye feature se users ab wahtsapp par voice call se video call mein switch kar sakte hain.
व्हाट्सऐप ने इस साल की शानदार शुरुआत करते हुए अपने एंड्रायड यूज़र्स को तोहफा दिया है. व्हाट्सऐप ने अपने नए फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए पेश किया है. इस नए फीचर की मदद से व्हाट्सऐप के एंड्रायड यूज़र्स वॉयस कॉल के दौरान वीडियो कॉल में स्विच कर सकेंगे. यह नया फीचर फिलहाल बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए है, जिससे कहा जा सकता है कि अन्य एंड्रायड यूज़र्स को आने वाले समय में यह फीचर मिल सकता है.

Share This Video


Download

  
Report form