Mamata Benarjee के Brahmin Card के जवाब में BJP का Muslim Sammelan । वनइंडिया हिंदी

Views 697

BJP has answered Mamata Banerjee. Actually Mamata Banerjee is engaged in wooing voters in the elections in May, while on the other hand BJP has organized a Muslim conference. The second form of BJP, which is trying to feed lotus in the whole of India riding on the chariot of Hindutva, is visible in Bengal. Here, CM Mamta Banerjee has tried to propagate Hindus with the help of Ganga Sagar, while the BJP has also made a complete plan to embrace its Muslim brothers. The BJP's full focus is on gaining power now and because of this, he is giving important importance to the Panchayat elections, so he is holding a conference on the conference and is in an effort to woo minorities.

बीजेपी ने ममता बनर्जी को जवाब दे दिया है। दरअसल ममता बनर्जी मई में होने वाले चुनाव के लिए ब्राहम्ण वोटरों को लुभाने में जुटी है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी मुस्लिम सम्मेलन का आयोजन किया है। हिंदुत्व के रथ पर सवार होकर पूरे भारत में कमल खिलाने की कोशिश में लगी भाजपा का दूसरा रूप बंगाल में दिखाई दे रहा है। यहां एक तरफ सीएम ममता बनर्जी ने गंगा सागर के सहारे हिंदुओं को रिझाने की कोशिश की है तो वहीं भाजपा ने भी अपने मुस्लिम भाईयों को गले लगाने का पूरा प्लान बनाया है । भाजपा का पूरा फोकस इस वक्त सत्ता हासिल करने में हैं और इस कारण वो पंचायत चुनाव को काफी अहमियत दे रही है इसलिए वो सम्मेलन पर सम्मेलन कर रही है और अल्पसंख्यकों को लुभाने की कोशिश में है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS