Savdhaan India fame TV actress Hot Richa Dikshit house in Kanpur Hot
कानपुर के श्यामनगर इलाके में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस रिचा दीक्षित के घर में परसों रात चोरों ने करीब 50 लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सीआइडी, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया आदि कई सीरियल में काम कर चुकीं रिचा की 11 जुलाई को सगाई हुई थी। जिसके लिए रिचा परिवार के साथ मुंबई गईं थीं। रिचा के सगाई कार्यक्रम के बाद परिवार के लोग राजस्थान कोटा में रहने वाले बेटे के घर गये थे। इसी बीच श्यामनगर में उनके आवास से चोरों ने ताला तोड़कर करीब 50 लाख रुपये का सामान, जेवर तथा नकदी पार कर दी। श्याम नगर के रामपुरम् में रहने वाले निरंजन दीक्षित उन्नाव में आपूर्ति विभाग में लिपिक के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी रिचा दीक्षित टीवी एक्ट्रेस है। शहर से बाहर जाने से पहले घर की देखरेख के लिए वह पड़ोसी बीके शुक्ल को चाबियां दे गये थे।