J&K Police says that a militant was killed in a gunfight with government forces in Kokernag forests while a top Hizb-ul-Mujahideen commander managed to escape in an injured condition. Farhan Wani, left home in June last year to join the Hizbul Mujahideen, Gowhar Jan would start to pray whenever she heard about an encounter. Her worst fear came true , when Farhan was killed in an encounter in Pehlipora village of Anantnag district in South Kashmir. watch this video for more details.
सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में एक 18 वर्षीय आतंकी फरहान वानी को मार गिराया। फरहान पिछले साल आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था। 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र 14 जून को फिजिक्स का ट्यूशन के लिए गया लेकिन वह नहीं लौटा। उसके बाद पुलिस ने परिवार वालों को बताया कि वह हिजबुल में शामिल हो चुका है। कुलगाम के खुदवानी गांव का रहने वाले फरहान के पिता ने आतंक का रास्ता छोड़ घर वापस लौटने की अपील की थी। लेकिन वह नहीं माना। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |