PM Modi at First PIO conference, ‘Reform to transform’ is our guiding principle. Addressing a gathering at first PIO conference, Prime Minister Narendra Modi expressed about the change in perception of government in past 3-4 years. Prime Minister Narendra Modi delivered keynote speech to over 100 parliamentarians of Indian-origin at the Pravasi Bharatiya Kendra at Delhi's Chanakyapuri.
प्रवासी भारतीय सांसद सम्मेलन का उद्घाटन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया... नरेंद्र मोदी ने कहा की सर्वाधिक निवेश पिछले तीन साल में ही हुआ... PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में जो भी निवेश हुआ है, उसका आधा पिछले तीन साल में ही हुआ है. उन्होने दावा किया कि गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स, यानी GST से देश में टैक्स सुधार हुआ है और उनकी सरकार ने सैकड़ों अलग-अलग टैक्स के जाल से देश को निकाल दिया है.