India Vs South Africa 1st Test : Rohit Sharma OUT for 10 | वनइंडिया हिंदी

Views 182

Rohit Sharma out for 10 after Shikhar Dhawan, Cheteshwar Pujara and Murali Vijay lost their wickets in quick succession on Day 4 of the first Test match against South Africa in Cape Town. Vernon Philander took four wickets while Morne Morkel took one. Earlier, Mohammed Shami and Jasprit Bumrah took three wickets each while Bhuvneshwar Kumar claimed two as South Africa were bowled out for 130 in their second innings. The Indian cricket team were given a target of 208 runs.

टीम इंडिया को जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 208 रनों का लक्ष्य दिया. टीम की ओर सेे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. टीम इंडिया को पहला झटका 30 रन पर लगा. 16 रन बनाकर शिखर धवन मोर्ने मोर्कल का शिकार बने. इसके थोड़ी देर बाद ही दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी आउट हो गए. टीम को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा. लेकिन टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. उन्हें 28 रन के स्कोर पर फिलेंडर ने आउट किया. टीम इंडिया अभी उनके झटके से उबरी भी नहीं थी कि रोहित शर्मा फिलेंडर की ही गेंद पर बोल्ड हो गए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS