India vs South Africa 1st test Day 4: Shami strikes again, dismisses Rabada for 4 runs | वनइंडिया

Views 14

Shami got India another wicket, this time dismissing Rabada for 4 runs. Indian skipper Virat Kohli who was on 2nd slip jumped to 1st slip and took the catch. Shami dismissed Hashim Amla for 4 runs thanks to a stunning catch by Rohit Sharma. Incessant rain all through the day forced the umpires to call off third day's play without a ball being bowled in the opening Test between India and South Africa on Sunday. Earlier, rain washed out the first two sessions at Newlands Stadium in Cape Town and later the 'supper soppers' too were reported to be damaged, forcing the officials to call off the day's play. Watch video to find out more.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरा अहम विकेट भी गंवा दिया. शमी ने पहले हाशिम अमला का विकेट लिया है और अब उन्होंने रबाडा को भी स्लिप्स में कोहली के हाथो कैच आउट करवायादक्षिण अफ्रीका के पास 144 रन की लीड हो गई है.लगातार बारिश की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. पहले दो सेशन में खेल शुरू नहीं हो पाया जिसके बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर दिन का खेल रद्द कर दिया गया. मैच के बाकी दो दिन धूप खिलने की भविष्यवाणी की गई है और दोनों दिन 98-98 ओवर का खेल हो सकेगा है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS