Kagiso Rabada ended Rohit Sharma's 59-ball stay at the crease by trapping the batsman in the front with a length ball, seaming from outside off stump on the front foot and hit the batsman's pad. Rohit could only score 11 before his departure and left the side struggling at 57/4 on the second day of the first test between India and South Africa. The batsman opted for DRS but that too didn't help him.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को रोहित शर्मा (11) के रूप में पहला ही जोरदार झटका लगा है। आपको बता दें की इंडिया ने 29 ओवर में चार विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं। चेदूसरे दिन के खेल की शुरुआत टीम इंडिया ने धीमी की। पहले चार ओवर में रोहित-पुजारा की जोड़ी ने एक भी रन नहीं बनाया। हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा ने 17वीं गेंद पर अपना खाता खोला था । और अब भारत कमज़ोर पड़ गया हैं , पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |