Bihar engineer forced to marry at gunpoint. A 30-year-old engineer was kidnapped and forced to marry a woman at gunpoint in Bihar. Bihar Engineer Forced To Marry At Gunpoint, Kept Crying, Ordeal On Video. A 29-year-old engineer was reportedly kidnapped and forced to marry a woman at gunpoint in Bihar. The video clips from the wedding show Vinod Kumar, a junior manager at Bokaro Steel Plant, dressed as a groom, being thrashed and forced to perform wedding rituals in Patna's Pandarak area. As he begs to be released and continues to cry for help, a group of women, allegedly from the woman's family, try to convince him to cooperate.
बिहार में पकड़ौआ विवाह की घटनाएं इतिहास हो चली थी लेकिन एक और वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये चर्चा आम हो गई है.. दरअसल बिहार में एक लड़के को बंधक बनाकर बंदूक की नोंक पर जबरन शादी कराने मामला सामने आया है... मामला पटना के पंडारक थाना क्षेत्र का है... वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि शादी के दौरान दूल्हा किस तरह से रो रहा है... वह छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। लड़की के घरवाले धमकी देकर उसे चुप रहने को कहते हैं.... हाल के दिनों में ऐसी शादियों की खबरें नहीं आ ही थीं लेकिन एक बार फिर से इस खबर से नीतीश कुमार की पेशानी पर बल जरूर ला दिया है ...