Bhuvneshwar Kumar removed Dean Elgar early after South Africa won the toss and opted to bat against India in the first Test at Cape Town Virat Kohli’s Indian cricket team have won nine consecutive Test series on the trot. However, the three-match Test series against South Africa will be their stiffest challenge yet and the first Test will take place at Newlands cricket ground in Cape Town. India have never won a Test series vs the South African cricket team in South Africa, a record Faf du Plessis’ side will like to keep intact.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर बिना खाता खोले ही आउट कर दिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इस मैच में टेम्बा बावुमा टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। इसके साथ ही इस मैच से भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट प्रारूप में डेब्यू कर रहे हैं।