muslim husband gave triple talaq to his wife for having black skin colour
उत्तर प्रदेश के रामपुर में तीन तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिला रामपुर की एक विवाहिता को उसके शौहर ने उसका रंग काला होने का ताना देते हुए एक बार में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। साथ ही उसकी दो महीने की बच्ची को भी छीन लिया। शौहर व उसके परिवार द्वारा रूपयों की मांग और आए दिन की जा रही थी। मारपीट और तलाक देने की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। अमरीन अपने पिता के साथ अफसरान के चक्कर काट रही है।