CM Shivraj Singh Chouhan rewards Rs. 50 Lakh to Indian Women Cricket Team. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan on Wednesday facilitated Indian Cricket Women Team with a reward of Rs 50 Lakh from Madhya Pradesh Government. The reward was given to the team in the presence of skipper Mithali Raj for reaching the finals of ICC World Cup 2017. On the grand occasion, CM Chouhan showering praises on the team said that he trusts that the team will bring home the next World Cup. Vouching for women empowerment in the state, the Chief Minister said that state has reservation of 33 percent in government jobs for women except Forest Department.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा लगातार किए जा रहे उम्दा प्रदर्शन इंदौर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीम को 50 लाख रुपए से पुरस्कृत किया... यह घोषणा उन्होंने टीम के महिला वर्ल्डकप फाइनल में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए किया था... इस मौके पर संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीति भी खेल की तरह होना चाहिए लेकिन खेलों में राजनीति नहीं हो... महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया... हमें इन बेटियों पर नाज है... टीम के प्रत्येक सदस्य को 3 लाख 33 हजार रुपए की राशि दी गई...