Kapil Mishra, Yogendra Yadav और Prashant Bhushan ने Arvind Kejriwal पर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी

Views 72

The AAP decision to nominate businessman Sushil Gupta to Rajya Sabha has not gone down well with former AAP members. AAP founder members Yogendra Yadav and Mayank Gandhi lashed out at Arvind Kejriwal for picking Sushil Gupta, who recently resigned from the Congress. Kapil Mishra and Prashant Bhushan also attacks on Delhi CM Kejriwal. Watch this video for more details.

आम आदमी पार्टी ने अपने तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को पार्टी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया हैं | वही आप की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगियों ने जोरदार हमला किया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि आप ने लीडर नहीं डीलर को राज्यसभा भेजने के लिए चुना है। वहीं योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा है कि वह काफी शर्मिंदा हैं।इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर पैसे वालों को टिकट देने का आरोप लगाया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form