Anushka Sharma and Virat Kohli were spotted in Cape Town, South Africa with Akshay Kumar. The two, who are in the country for the upcoming cricket test match, were seen enjoying lunch with her Patiala House co-star. While Anushka is enjoying a much-deserved break after the whirlwind of a month that was December for the couple, Virat will head the Indian team for the three Tests, six ODIs and three T20s, beginning from January 5, the first of which will be in Cape Town.
अनुष्का शर्मा और ऐक्टर विराट कोहली इस वक्त साउथ अफ्रीका के केपटाउन में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। यहां की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में दोनों की तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके साथ ऐक्टर अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले अनुष्का और विराट के कई और फोटोज भी काफी चर्चा में रहे। एक फोटो में दिखा कि दोनों एक दुकान पर शॉपिंग के लिए पहुंचे जहां 50% ऑफ की सेल चल रही है। एक दूसरे फोटो में अनुष्का कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रही हैं जबकि विराट बैग लेकर खड़े हैं। इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कपल को काफी ट्रोल किया है