RJD supremo Lalu Prasad Yadav, in a case of fodder scam, was scheduled to pronounce the verdict of the court of Ranchi on the duration of the sentence but now the pronouncement of the sentence will be tomorrow. On the other hand, in another case of the fodder scam, a special CBI court in Patna ordered on Tuesday to issue production warrants against many, including Lalu Prasad, Dr. RK Rana, Jagdish Sharma and several others. The court is hearing the case every day. So far, 75 witnesses have given their testimony to the CBI. Lalu Yadav is now trapped by all sides.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के एक मामले में आज रांची की सीबीआई की अदालत सजा की अवधि पर फैसला सुनाने वाली थी लेकिन अब सजा का ऐलान कल होगा । वहीं दूसरी तरफ चारा घोटाला के ही एक और मामले में पटना में सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को लालू प्रसाद, डॉ. आरके राणा, जगदीश शर्मा सहित अनेक के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट प्रतिदिन इस मामले की सुनवाई कर रहा है। अभी तक सीबीआइ की ओर से 75 गवाह अपनी गवाही दे चुके हैं। लालू यादव अब हर तरफ से फंस चुके है ।