A dreaded criminal killed in encounter in Muzaffarnagar, Uttar Pradesh.
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक लाख का इनामी बदमाश शमीम गोली लगने से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही अशोक भी गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
दरअसल मामला जानसठ कोतवाली थाना क्षेत्र के भलवा चौकी के पास का है जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर फायरिंग की। काफी समय तक कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें कार सवार एक लाख का इनामी बदमाश शमीम मारा गया जबकि मृतक बदमाश का साथी भागने में कामयाब रहा।