सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें टीवी की सारी खबरें - Saas Bahu Aur Betiya 2 January 2018 full episode

Wonderfull Time 2018-01-02

Views 5

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के पीछे राघव पड़ गया है. वो उससे अपनी जान बचाने के लिए भाग रही है. वो जंगल से होती हुई भक्तों की टोली में शामिल हो गई है. दरअसल, नायरा से घरवालें किसी बात पर नाराज हो जाते हैं. इससे वो घर छओड़कर बाहर निकल जाती है. वहां राघव उसका पीछा करने लगता है. कार्तिक भी नायरा की तलाश में जंगल पहुंच गए हैं.
एक श्रृंगार: स्वाभिमान की टीम ने सास बहू और बेटियां संग न्यू ईयर मनाया. सब करजत के एक रिजॉर्ट में गए. संगीता, समृद्ध, साहिल ने पिकनिक में बहुत एन्जॉय किया. अंकिता चंडीगढ़ में होने की वजह से नहीं आ पाई. सबने वहां गाना गाया, पानी वाला डांस किया. सब एक बार फिर से साथ काम करना चाहते हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS