Special ‘Aarti' performed at Siddhivinayak Temple in Mumbai.The whole country is welcoming the new year. Even in the Siddhivinayak Temple of Mumbai, devotees from the morning have come to visit the temple. Everybody looked at the new year and blessed the happiness and prosperity of the family. it is believed that by worshiping the Siddhivinayak Ganesha, all your troubles will be removed.
नए साल का स्वागत पूरा देश कर रहा है. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा है. सभी लोग नए साल के मौके पर दर्शन कर परिवार की खुशी और समृद्धि का आशीर्वाद लिया. सिद्धिविनायक गणेश की पूजा करने से आपकी तमाम मुश्किलें दूर हो जाएंगी... इतना ही नहीं भगवानों में सर्वप्रथम पूजे जाने वाले गणेश की पूजा साल के पहले दिन करने से पूरे साल भगवान का आशीर्वाद बना रहेगा...