Aishwarya Rai Bachchan SHINES with these looks in 2017 | FilmiBeat

Filmibeat 2017-12-30

Views 241

Check out here Aishwarya Rai Bachchan's Best Look of 2017. None of her movies were released in the year 2017 but Bollywood diva Aishwarya Rai Bachchan hogged limelight for her good looks. The Bollywood diva was in news all through the year for the way she carried herself during festivals and on public platforms. Here are the most talked about looks of the actress in 2017.

पूर्व मिस इंडिया और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की वैसे तो इस साल कोई भी फिल्म नहीं आयी लेकिन अपने लुक्स को लेकर वो साल भर सुर्ख़ियों में रहीं. बात चाहे कान फिल्म फेस्टिवल की हो, मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल की हो, गणेश चतुर्थी की हो या फिर आराध्या का बर्थडे । ऐश्वर्या हर खास और आम मौके पर बेहद खूबसूरत लगी हैं. ऊपर वाले ने ऐश्वर्या को खूबसूरती तो भर भर कर दी ही है साथ ही ऐश्वर्या का स्टाइल स्टेटमेंट भी गज़ब का है. आइये जानते हैं साल 2017 में ऐश्वर्या के वो कौन से लुक थे जिन्होंने उन्हें फिल्मों से ज़्यादा सुर्ख़ियों में रखा.....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS