Mayawati के Support में Yogi Adityanath, फिर से लगवाएंगे Ambedkar Statue | वनइंडिया हिन्दी

Views 2

Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Adityanath has given a green signal to Mayawati's proposal in which the protection of parks and idols was requested ...According to sources, the Chief Minister has given orders to the officers to polish all the parks and statues of the city before Investor Meet in Lucknow on 21 and 22 February next year. Mayawati used to set up a statue of Ambedkar and put it in every government office as well as park in the name of Babasaheb Ambedkar .. But this proposal of Mayawati was stopped by Akhilesh.

यूपी में मूर्तियों को लेकर सियासत का इतिहास पुराना है.. और इस सियासत को हवा दी सबसे ज्यादा मायावती ने.. मायावती ने अंबेडकर की मूर्ती लगाने को लेकर सियासत की और हर सरकारी कार्यालय में इसे लगवाया साथ ही बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर पार्क भी बना दिया.. लेकिन मायावती के इस प्रस्ताव को अखिलेश ने रोक दिया था.. अब फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायावती के उस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है जिसमें पार्कों और मूर्तियों के संरक्षण का अनुरोध था... सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने अगले साल 21 और 22 फरवरी को लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर मीट से पहले शहर के सभी पार्कों और मूर्तियों को चमकाने का आदेश अधिकारियों को दिया है, ताकि दुनियाभर से आने वाले निवेशकों के दिल-दिमाग में लखनऊ को लेकर एक अच्छी छवि बन सके... अंबेडकर की मूर्ती मायावती सरकार ने हर स्कूल, कॉलेजों सरकारी ऑफिस में लगवाया था लेकिन बाद में अखिलेश सरकार ने इनका संरक्षण नहीं किया... इसे लेकर मायावती अक्सर सवाल उठाती रहती है ऐसे में योगी का ये आदेश कई मायनों में खास है.. ये भी माना जा रहा है की गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटें ऐसी जीती जहां बीएसपी ने कांग्रेस के वोट काटे... शायद इसी लिहाज से योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला लिया है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS