Kulbhushan Jadhav को Pak Journalist Mehr Tarar ने कहा आतंकी, Tweet में लिखा|वनइंडिया हिन्दी

Views 76

A Pakistani Journalist Called Kulbhushan Jadhav A ‘Terrorist’, Indians Gave Her A Major Burn. In such a tweet, Pakistani journalist Mehr Tarar called Jadhav a “terrorist” and questioned how his family was “ill-treated”? She said India treats Pakistan worse than anything yet cries hoarse about Pak’s “injustices”.

पाकिस्तान का प्रोपगैंडा अब एक- एक करके सामने आ रहा है और इसे कोई नहीं वहीं के पत्रकार पाक की मिट्टी पलीद करेंगे... विश्वास नहीं होता तो मेहर तरार के इस ट्वीट को देखिए.. मेहर तरार का ये ट्वीट कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान के बर्ताव को लेकर था जिसमें मेहर तरार ने ये साबित कर दिया की कुलभूषण जाधव टेरररिस्ट हैं और उनका परिवार टेरररिस्ट का परिवार है... मेहर तरार पाकिस्तान की जानी- मानी पत्रकार हैं और भारत में इनका नाम इसलिए जाना जाता है क्यों की इनका शशि थरूर के साथ करीबी रिश्ते थे .. ये भारत के एक पत्रकार ने ही दावा किया था जब सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थिती में हत्या हो गई थी... ऐसे पाकिस्तान और पाकिस्तानी मीडिया लगातार कुलभूषण जाधव के खिलाफ प्रोपगैंडा फैलाने में व्यस्त है.. हालांकी भारत सरकार ने अपने तरफ से पाकिस्तान की काफी आलोचना भी की... मेहर ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा है कि एक आतंकी के परिवार के साथ बदसलूकी हुई, भारत तो पाकिस्तानियों के साथ और भी बुरा व्यवहार करता है... शिखर सम्मेलन रद्द कर देना, भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ प्रदर्शन, दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करने से मना कर देना, ये सब भारतीयों का काम है...तरार पेशे से पत्रकार हैं और बेहद खूबसूरत है... आमतौर पर अंग्रेजी में बोलती है..और भारत में तो काफी फेमस हैं...

Share This Video


Download

  
Report form