Newly wed bride Anushka Sharma may have chosen Sabyasachi for each function of her wedding, but at her star-studded Mumbai reception at St. Regis Hotel, it was designer Manish Malhotra's dresses that were all over on the red carpet. Katrina Kaif choses a seductive mermaid silhouette lehenga from the designer, whereas Aditi Rao Hydari looks beautiful in her Benarasi silk lehenga, also from the Manish Malhotra. Check out here more beautiful and trendy looks on the red carpet of Virat and Anushka Sharma reception from Manish Malhotra, that will surely come in trend in 2018. Watch the video to know more.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन पर मुंबई में बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. दिल्ली के बाद मुंबई में हुए रिसेप्शन में न सिर्फ क्रिकेटर्स बल्कि बॉलीवुड के कईं जानें माने चेहरे भी नज़र आये। इस रिसेप्शन मे जहाँ एक ओर सब की निगाहें विराट अनुष्का की तरफ थी ,तो वही दूसरी ओर इस रिसेप्शन में पहुँचने वाले मेहमानो ने भी अपने लुक से मीडिया कैमरों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस रिसेप्शन पर जानी मानी फीमेल हस्तियों ने जो खूबसूरत लहंगे पहने हुए थे. उन लहंगों को देखकर आप कह सकते हैं की वो लहंगे आने वाले साल में फैशन का ट्रेंड बदलने ले लिए काफी है.....