Virat Kohli and Anushka Sharma's wedding reception was finally held in Mumbai. Many Bollywood celebrities were seen in Anushka and Virat's Mumbai reception. Anushka and Virat, who are adorned with the stars of cricket and Bollywood, have once again appeared in their heartfelt style. Whether Anushka and Virat's own wedding functions, or the wedding event of their friends, this couple is often seen to be very dancing. After the reception of Delhi, the pair also made a bumpy dance in Mumbai too. During this time Virat has done so much Bhangra that he lifted his jacket and threw it.
अनुष्का और विराट का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में आखिरकार आयोजित हुआ । अनुष्का और विराट के मुंबई रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं. क्रिकेट और बॉलीवुड के सितारों से सजी इस रात में अनुष्का और विराट एक बार फिर अपने मस्तीभरे अंदाज में नजर आए. चाहे अनुष्का और विराट की खुद की शादी के फंक्शन हों, या फिर अपने दोस्तों की शादी का इवेंट, यह जोड़ी अक्सर जबरदस्त डांस करती नजर आती है. दिल्ली के रिसेप्शन के बाद मुंबई में भी इस जोड़ी ने जमकर धमाकेदार डांस किया. इस दौरान विराट ने इतना भांगड़ा किया उन्होंने अपनी जैकेट को ही उतार कर फेंक दिया ।